क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
फरीदाबाद नगर निगम ओल्ड ज़ोन के अन्तर्गत आने वाले डीएलएफ इंडस्ट्रीयल एरिया में इन दिनों अवैध निर्माण जोरों पर है निर्माण कारी भवन निर्माण के ज्यादातर नियमो का उल्लघंन कर रहे हैं जिनमें ज्यादा तर निर्माण नक्शे के विरूद्ध है जिनकी नगर निगम द्वारा कोई स्वीकृति भी नहीं है फिर भी नगर निगम इनकी रोक थाम में असफल।
प्लॉट नं 1(14/1 माइलस्टोन मथुरा रोड फरीदाबाद )
प्लॉट नं 9 न्यू डीएलएफ इंडस्ट्रीयल एरिया फरीदाबाद
प्लॉट नं 130 डीएलएफ इंडस्ट्रीयल एरिया फरीदाबाद
अब प्रष्न ये उठता है कि नगर निगम द्वारा लापरवाही क्यों बरती जा रही आखिर क्यों हो रही है अनदेखी , क्या नगर निगम का पंजा सिर्फ आम आदमी के घारोंदो को ही तोड़ता है या फिर इन रसूखदार अवैध निर्माण कर्ताओं से नगर निगम की कोई सांठ गांठ है ?
फिलहाल उपरोक्त अवैध निर्माणों की सूचना संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है अब देखना ये होगा कि नगर निगम द्वारा क्या कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Comment here