Crime Alertcrimealert24

थाना बल्लबगढ़ सिटी व् थाना सेक्टर 58 कार्यक्षेत्र में खुले आम हो रहा अवैध शराब का व्यापार

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद पवन चौधरी

फरीदाबाद में तेजी से फल फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार ,थाना बल्लबगढ़ सिटी और थाना सेक्टर 58 कार्यक्षेत्र में खुले आम होती है शराब की होम डिलीवरी जिस पर पुलिस प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है ।

आप को बता दें कि इस शराब की होम डिलीवरी ठेकों के निर्धारित मूल्य से भी 100 रूपए कम में की जाती है जिसके कारन ठेकेदारों की सेल पर भारी प्रभाव तो पड़ ही रहा है साथ ही साथ सरकार को मिलने वाले राजस्व की भी हानि हो रही है जी हां वही राजस्व जिसका उपयोग देश हित में किया जाता है, जिसके द्वारा आम नागरिक की सुविधाओं की पूर्ति की जाती है और सरकारी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान भी इसी राजस्व द्वारा ही किया जाता है फिर भी प्रशासन इन अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम कसने में नाकाम है।

आखिर क्या कारण हैं जिससे निडर होकर हो रहा है अवैध शराब का कारोबार आखिर कौन दे रहा इन अवैध शराब के व्यापारियों को  संरक्षण ?

क्राइम अलर्ट 24 की टीम जल्द ही करेगी खुलासा।

Comment here