क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद पवन चौधरी , क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने फरीदाबाद में हुए ब्लाइंड मर्डर व् विभिन्न राज्यों में सात हत्याओं , चोरी व् लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है |
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर श्री संजय कुमार DCP क्राइम श्री लोकेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 फरीदाबाद प्रभारी विमल कुमार व् उनकी टीम के ASI अशोक कुमार HC संदीप कुमार HC सोमवीर ने सराहनीय कार्य करते हुए ब्लाइंड मर्डर व् अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों ( जगतार , प्रेमनाथ व् गणेश गिरी ) को किया गिरफ्तार |
फरीदाबाद DCP क्राइम श्री लोकेन्द्र सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया की उपरोक्त अपराधी जगतार व् उसके साथी बड़े ही शातिर किस्म के अपराधी हैं ये लोग चंद रुपयों के लिए ही किसी भी व्यक्ति की बड़ी ही निर्ममता से हत्या कर देते थे उपरोक्त आरोपियों पर हत्या के सात मामले दर्ज हैं और इन आरोपियों ने 100 से भी अधिक चोरी व् लूट की वारदातों को अंजाम दिया है उपरोक्त अपराधी जगतार देश के लगभग 50 शहरों में वारदातों को अंजाम दे चूका है और तकरीबन अलग अलग राज्यों की 10 जेलों में भी रह चूका है उपरोक्त आरोपी जगतार अपने आप को माँ काली का भक्त बताता है और हत्या को अंजाम देने से पहले 108 बार काली मंत्र का जाप करता था |
फ़िलहाल सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं ताकि इनके द्वारा किये गए कुछ और अपराधों का भी खुलासा हो सके |
Comment here