Crime Alertcrimealert24Faridabad

एन आई टी 5 इ ब्लॉक प्लॉट न 40 में नगर निगम फरीदाबाद का सीलिंग के नाम पर मजाक ।

क्राइम अलर्ट 24 , फरीदाबाद पवन चौधरी

क्षेत्र में लॉक डाउन क्या हुआ नगर निगम फरीदाबाद ने सीलिंग के नाम पर मजाक शुरू कर दिया , जी हां मामला फरीदाबाद के एन आई टी 5 क्षेत्र का है जहां प्लॉट न 40 इ ब्लॉक में अवैध निर्माण चल रहा था जिसकी शिकायत नगर निगम फरीदाबाद को दी गई , जिसपर नगर निगम फरीदाबाद ने कार्यवाही के नाम पर एक मजाक सा कर दिया है ।

सूत्रों की माने तो यह निर्माण प्रवीन गेरा नामक व्यक्ति द्वारा करवाया जा रहा था जिसका न तो कोई नक्शा है और न ही कोई अनुमति फिर भी यह निर्माणकर्ता धड़ल्ले से इस अवैध निर्माण को अंजाम दे रहा था  ।

 

निर्माण की सूचना मिलने पर नगर फरीदाबाद के एन आई टी 5 क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता अपने दल समेत कार्यवाही करने पहुंचे और कार्यवाही के नाम पर बिल्डिंग की दीवारों से सफेद पट्टियां लपेट दी हैं और ये कहा गया कि अभी हमारी टीम व्यस्त और समय रहते बाकी की कार्यवाही की जाएगी ।

 

अब सवाल ये उठता है कि जब नगर निगम अपने अन्य कार्यों में इतना व्यस्त है तो उनसे पहले निवृत होकर तब अवैध निर्माण की तरफ ध्यान देना चाहिए था ?

खैर अब देखना ये होगा कि नगर निगम कब इस अवैध निर्माण को धराशाही करेगी।

Comment here