Crime Alertcrimealert24Faridabad

तसल्ली बक्श होगा अवैध निर्माण क्योकि नेता जी हैं ना ?

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद, पवन चौधरी

फरीदाबाद के ग्रीनफ़ील्ड में बिल्डर ने किया चमत्कार, जी हाँ इसे चमत्कार ही कहेंगे क्योकि जिस फ्लोर पर एक फ्लैट होंना चाहिए वहाँ पर प्रति फ्लोर चार फ्लैट बना कर निर्माणकर्ता ने  अवैध निर्माण का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है  और अब डी टी पी इंफोर्समेंट भी सदमे में है कि इस निर्माण पर शाबाशी दे या कार्यवाही करे ।

सूत्रों की माने तो ग्रीनफ़ील्ड के ही एक जाने माने बिल्डर व् उनके अन्य पार्टनरों द्वारा सी 3461 ग्रीनफील्ड में चार मंजिला इमारत में सोलह फ्लैट बना दिए गए हैं जो की पूर्ण रूप से अवैध हैं और इस अवैध निर्माण को किसी बड़े राजनेता का संरक्षण भी प्राप्त है जिसकी वजह से डी टी पी इंफोर्समेंट भी कार्यवाही करने में अस्मर्थ है ।

आखिर क्या हैं कारण और इस अवैध निर्माण पर क्यों हुई अनदेखी ,किस राजनेता का है संरक्षण और कब तक होगी कार्यवाही ,क्राइम अलर्ट 24 की टीम जल्द ही करेगी बड़ा खुलासा !

Comment here