crimealert24Faridabad

ग्रीनफ़ील्ड फरीदाबाद के बिल्डर न-420 नरेंद्र अग्रवाल व् योगेश अग्रवाल

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

फरीदाबाद में अवैध निर्माण तो ज़ोरो पर है ही लेकिन अब कुछ बिल्डर्स अवैध निर्माण के साथ साथ धोका धड़ी भी करने लगे है जी हां मामला फरीदाबाद के ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी का है जहाँ पर नरेंद्र अग्रवाल व् योगेश अग्रवाल नामक बिल्डर्स ने गुरप्रताप सिंह नामक व्यक्ति से 40 लाख की धोखा धड़ी करली , इन बिल्डर्स ने सिर्फ नक्शा दिखाकर ग्राहक ( गुरप्रताप सिंह ) से 40 लाख रुपये का बयाना ले लिया लेकिन जब ग्राहक (गुरप्रताप सिंह) को पता चला की उनके द्वारा लिए जा रहे फ्लैट का निर्माण अवैध है और उस निर्माण की शिकायतें भी डी टी पी इंफोर्समेंट को दी जा चुकीं हैं तो ग्राहक (गुरप्रताप सिंह) ने फ्लैट लेने से इंकार कर दिया और अपनी दी हुई रकम वापिस मांगी ,जिस पर नरेंद्र अग्रवाल व् योगेश अग्रवाल द्वारा पैसा लौटाने का आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक इन बिल्डर्स द्वारा कोई भी पैसा ग्राहक (गुरप्रताप सिंह) को नहीं लौटाया गया।

इस संबंध में गुरप्रताप सिंह द्वारा आर्थिक अपराध शाखा में भी शिकायतें दी गयी जिस पर अभी तक कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी और आज गुरप्रताप सिंह की स्थिति बहुत दयनीय है और वो निरंतर इन बिल्डर्स से अपना पैसा लेने के लिए विन्नति करते है लेकिन नरेंद्र अग्रवाल व् योगेश अग्रवाल  पैसा लौटाने के नाम पर सिर्फ आश्वासन देते है ।

आपको बता दें कि क्राइम अलर्ट 24 द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ चलायी गयी मुहीम में नरेंद्र अग्रवाल व् योगेश अग्रवाल के द्वारा किये गए कई अवैध निर्माण जिनका विवरण है बी 312, बी 640, बी 736, ए 1783 व्  ए 2898 , इन सभी अवैध निर्माणों की शिकायतें डी टी पी इंफोर्समेंट व् माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी को दी जा चुकी है और बहुत जल्द इनके खिलाफ कार्यवाही भी होगी और ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक इन अवैध निर्माणों पर रोक न लग जाये और गुरप्रताप सिंह जैसे लोगों को न्याय मिल जाये  ।

Comment here