Crime Alertcrimealert24Delhi

पुलिस व्यस्त है दूकानदार मस्त है ।

क्राइम अलर्ट 24 नई दिल्ली जैतपुर, राहुल शर्मा

नई दिल्ली जैतपुर स्कूल रोड पर हो रही दुकानदारों की मनमानी अपनी दुकानों के सामने लगवाते हैं फल व् चाट के ठेले और उनसे रोजाना किराया वसूलते हैं ।

आप को बता दे की ये रोड सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है क्यों की इस रोड पर सरकारी स्कूल है और मथुरा रोड तक आने जाने का ये एक मुख्य रास्ता है शाम को इस रोड पर सब्जी मंडी भी लगती है और इन रेहड़ियों के कारण रोड पर भारी जाम लगता है और आने जाने वाले वाहनों और पैदल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

सूत्रों की माने तो स्थानीय पुलिस भी इन दुकानदारों को संरक्षण दे रही है ।

अब सवाल ये उठता है कि क्या स्थानीय पुलिस की इन दुकानदारों के साथ मिली भगत है या पुलिस के संज्ञान में ये गतिविधियां हैं ही नहीं , जल्द ही इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी जैतपुर नई दिल्ली से माँगा जायेगा जवाब।

Comment here