क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
जिस प्रकार दिनों दिन तापमान बढ़ने पर है उसी प्रकार पानी की भी समस्या दिन ब दिन बढ़ रही है लेकिन स्थानीय लोगों को इस समस्या से ना झूझना पड़े इसी लिए नगर निगम फरीदाबाद के xen वीरेंदर कर्दम ,sdo पदम् भूषण ,je अनिल ,कॉन्ट्रेक्रर नलवा व् इलेक्ट्रीशियन ज्ञान चंद शर्मा की देख रेख में रविवार को भी कर्मचारियों द्वारा पूरी निष्ठा से कार्य किया जा रहा है ताकि आम जन मानुस को पानी की किल्लत न हो।
Comment here