Crime Alertcrimealert24Faridabad

पल्ला फरीदाबाद क्षेत्र में कार्यरत आशा कर्मचारी महिला हो रही , घरेलू हिंसा का शिकार।

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र में आशा कर्मचारी महिला हो रही है घरेलू हिंसा का शिकार , जी हां मामला फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र का है जो कि थाना पल्ला के अन्तर्गत आता है यही पर रहने वाली महिला (ज्योति) जो कि पिछले तीन वर्षो से आशा वर्कर के रूप में कार्य कर रही हैं ।

महिला का कहना है कि उनका पति कन्हैयालाल जो की पिछले कई महीनों से कोई काम धंधा नहीं कर रहा हैं और नशे का आदि भी हो चुका हैं जिसके कारण आए दिन महिला के साथ मारपीट व अभद्र टिप्पणियां करता है।

महिला की माने तो बीती रात उनके पति कन्हैयालाल ने उन पर चाकू से हमला किया , जिस पर वह बड़ी मुशकिल से अपनी जान बचा पाईं और अब महिला व उनके बच्चो को कन्हैयालाल से जान का खतरा है।

फिलहाल इस पूरी घटना कि लिखित शिकायत महिला द्वारा पल्ला थाना में दे दी गई है अब देखना ये होगा कि स्थानीय पुलिस द्वारा महिला को न्याय मिलेगा या नहीं ?

Comment here