क्राइम अलर्ट 24 बल्लबगढ़ , पवन चौधरी
कृष्णजन्माष्टमी जो कि भगवान श्री कृष्ण का जनमोत्स्व है योगेश्वर कृष्ण के भगवद गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं जन्माष्टमी भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं।
श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया चूंकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं इसीलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूरा भारत वर्ष भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठता है।
ऐसा ही कुछ भक्ति रस देखने को मिलता है हरियाणा , बल्लबगढ़ के गाँव नवादा में जी हाँ पिछले कई वर्षों से इस गाँव के समस्त ग्रामवासी श्री कृष्ण जन्मोत्सव को बड़े ही धूम धाम से मनाते हैं आपको बता दे की गांव नवादा में बहुत ही भव्य और विशाल मंदिर है जहाँ पर बहुत भारी संख्या में भक्त दर्शन हेतु पहुँचते हैं और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर प्रांगण में भक्ति रस के गीतों की ध्वनि गूँज उठती है और माहौल देखते ही बनता है ।
हर वर्ष की तरह इस बार भी जन्माष्टमी कमेटी नवादा (तिगांव) द्वारा गाँव नवादा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियाँ बड़े ही जोरों पर है और इस बार भजन प्रस्तुति भी प्रसिद्ध गायिका ब्रिज रसिका ऋतू श्री (दिल्ली) द्वारा दी जायेगी और प्रसाद रूप में शुद्ध देसी घी से निर्मित चूरमा का भोग लगाया जायेगा और वितरण किया जायेगा ।
आप सभी इस महोत्सव का आनंद उठा सकते है आने वाली 24 अगस्त को गाँव नवादा में।
Comment here