क्राइम अलर्ट 24 नई दिल्ली कालका मंदिर , आज से शुरू हुए नवरात्रे और माँ के दर्शन करने हेतु ,उमड़ी श्रद्धालुओ की भारी संख्या ,बताया जाता है कालका माँ के दर्शन के लिए काफी दूर दराज व् अन्य राज्यों से भी भक्त आते हैं क्युकी इन भक्तों में कालका माँ के प्रति आस्था और श्रद्धा है कुछ भक्तों की टोली तो गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए मंदिर पहुँचते हैं जिनमे बच्चे , बड़े व् बुजुर्ग भी आनंद लेते हुए नज़र आते , जगह जगह पर भण्डारो का आयोजन किया जाता है ताकि भक्त प्रसाद का आनंद उठा सके |
कुछ भक्त पुरे 9 दिनों का व्रत करते हैं क्युकी भक्तों के अंदर इंतनी आस्था और उनका मानना है की माँ उनके सभी कष्टों का हरण कर उनके घर में सुख व् समृधि की वर्षा करती हैं भक्त 9 दिनों का व्रत सम्पुर्ण करके कन्या पूजन करते हैं व् उन्हें प्रेम पूर्वक भोजन भी कराते हैं क्युकी उनका मानना है कन्या देवी का ही एक अलोकिक रूप है जिससे यह श्रिस्टी चल रही है और माँ के प्रति भक्तों की आस्था सदा यूँ ही रहेगी |
Comment here