Crime Alertcrimealert24Faridabad

लॉक डाउन का भरपूर फायदा उठा रहे अवैध निर्माणकारी।

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

फरीदाबाद के गुरुरकुल इंडस्ट्रियल एरिया में धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण , या कहे की लॉक डाउन का भरपूर फायदा उठा रहे हैं अवैध निर्माणकारी।

जी हां फरीदाबाद के गुरुकुल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लॉट न 12/6 में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध निर्माण जिसकी सूचना कई बार नगर निगम को दी गई पर अफसोस कोई कार्यवाही न हो सकी।

आपको बता दें की उपरोक्त प्लॉट एक इंडस्ट्रियल प्लॉट है जिसमे प्लॉट मालिक द्वारा बिना नगर निगम की अनुमति के छोटे छोटे भागो में विभाजित कर के प्लॉट बेचे गए हैं जो की पूर्ण रूप से गैर कानूनी है और राजस्व की चोरी है ।

फिलहाल इस अवैध निर्माण की सूचना दोबारा नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है अब देखना ये होगा की नगर निगम फरीदाबाद द्वारा क्या ठोस कार्य वाही अमल में लाई जाएगी।

Comment here