Crime Alertcrimealert24Faridabad

ग्रीन फील्ड फरीदाबाद में ट्रिपल यूनिट अवैध निर्माण के खोजकर्ता !!!!!केशव अग्रवाल !!!!!

क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी

फरीदाबाद में अवैध निर्माण एक आम बात सी हो गयी है लेकिन अवैध निर्माण का एक नायाब नमूना ग्रीनफील्ड कॉलोनी के प्लाट न- सी 3460 में देखने को मिला ,जी हाँ इसे नायाब ही कहेंगे क्यों की इस निर्माण में निर्माणकर्ता ने एक नयी खोज करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल करी है।

आपको बता दे की निर्माण कर्ता केशव अग्रवाल ने प्रति फ्लोर पर 3 फ्लैट ( ट्रिपल यूनिट ) बना कर मानो एक चमत्कार सा ही कर दिया और अब इनकी इस खोज का असर ग्रीनफ़ील्ड के अन्य बिल्डर्स पे भी देखने को मिल रहा है।

हैरत की बात तो ये है कि क्षेत्र में इस तरीके के नायाब नमूने बनकर तैयार भी हो गए और डी टी पी इंफोर्समेंट को कानो कान खबर भी न हुई ?

Comment here