क्राइम अलर्ट 24 फ़रीदाबाद , पवन चौधरी
फ़रीदाबाद की ग्रीनफ़ील्ड कालोनी के प्लॉट न 1547,48 में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध निर्माण, सूत्रों की माने तो यह निर्माण गर्ग होम डेवलोपर्स के करता धरता कपिल गर्ग द्वारा किया जा रहा है , जो कि निरंतर पिछले कई वर्षों से अवैध निर्माण करते आ रहे हैं और इन पर डी टी पी द्वारा कई मुक़द्दमे भी दर्ज किए गए हैं लेकिन फिर भी ये निर्भीक होकर अवैध निर्माण कर रहे हैं जिसको डी टी पी के वर्तमान अधिकारी भी ना जाने क्यों अनदेखा कर रहे हैं आपको बता दे की इस प्लॉट में चार मंज़िला इमारत बना दी गयी है और पाँचवी की दुबका चोरी त्य्यारी चल रही है इतना ही नही इस प्लॉट में ग्राउंड फ़्लोर की पार्किंग की जगह दो बड़े स्टोर बनाए जा रहे हैं जिनमे शोरूम खुलने की आशंका है ।
अब इस निर्माण पर कई प्रश्न खड़े होते है की आख़िर पाँचवी मंज़िल बनाने की अनुमति इनको डी टी पी के किस अधिकारी ने दे दी और पार्किंग की जगह पर दो बड़े स्टोर जिन पर शटर भी चढ़ा दिया गया है धन्य है वो अधिकारी जिसके द्वारा इस निर्माण के नक़्शे को सविक्रति प्रदान की गयी, जो कि डी टी पी की कार्यप्रणाली और कर्तव्यनिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लगता है ।
हमारे सूत्रों का ये भी कहना है की कपिल गर्ग काफ़ी रसूख़ वाले व्यक्ति हैं और इनका डी टी पी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठना उठना है जिसका लाभ ये अवैध निर्माण करने में उठाते हैं और अपने अवैध निर्माण के कारोबार को निर्भय होकर बढ़ाए चले जा रहे हैं।
हैरत की बात तो ये है की यह निर्माण ग्रीनफ़ील्ड कालोनी के मुख्य रोड पर हो रहा है जहाँ से आए दिन डी टी पी के कर्मचारी क्षेत्रीय निरीक्षण के लिए गुज़रते हैं लेकिन फिर भी उन्हें यह निर्माण नज़र नही आया ?
आख़िर नज़र क्यों नही आया और किस अधिकारी की मिली भगत से हो रहा है ये अवैध निर्माण क्राइम अलर्ट 24 की टीम जल्द ही करेगी ख़ुलासा ।
Comment here