क्राइम अलर्ट 24 फरीदाबाद , पवन चौधरी
नगर निगम फरीदाबाद की अवैध निर्माणों के प्रति कार्यवाही के खोखले दावों की पोल खोल रहा सराय ख्वाजा टोल के समीप बना लाला बनारसी प्लाजा ।
सूत्रों की माने तो यह निर्माण T O D पॉलिसी के खिलाफ है और इस निर्माण में नगर निगम फरीदाबाद के कुछ अधिकारी व् क्षेत्रिय राजनेता की भी मिलीभगत है ।
आपको बता दे की उपरोक्त अवैध निर्माणकर्ता इस तरह के अवैध निर्माण करने के आदि हैं और इन निर्माणकर्ताओं द्वारा अशोका एंक्लेव व् ग्रीनफ़ील्ड समेत पूरे फरीदाबाद में कई जगह अवैध इमारते बनायीं जा रही हैं जिनपे प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है ।
लेकिन बहुत जल्द इन अवैध निर्माणकारियों का कच्चा चिट्ठा जनता के सामने होगा।
Comment here